Arvind Kejriwal news today: केजरीवाल ने ईडी के दावों की खोल दी पोल! खाने-पीने के पीछे ईडी की दलीलों को बताया सच एक बार आए प्रसाद को ईडी ने बना दिया मुद्दा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शुगर के मरीज हैं उनकी मेलिटस टाइप टू डायबिटीज लगातार फ्लकचुएट होती रहती है ऐसे में दिल्ली के सीएम ने मेडिकल आधार पर जमानत की मांग की थी साथ ही यह भी मांग की थी कि उन्हें अपने डॉक्टर से 15 मिनट वर्चुअल तरीके से बातचीत करने की इजाजत दी जाए ।
क्या Arvind Kejriwal रचा रहे है साज़िश?
Arvind Kejriwal की याचिका पर ईडी की तरफ से जो दावे किए गए थे वह बेहद चौकाने वाले थे ED ने कहा था कि केजरीवाल खुद अपनी डायबिटीज को बढ़ा रहे हैं कोर्ट के आदेश पर उन्हें घर के खाने की इजाजत मिली है लेकिन खाने में क्या आ रहा है आम, पूरी और आलू जो डायबिटीज को बढ़ाए और इसी आधार पर केजरीवाल बाद में जमानत की याचिका को दायर कर पाए। ईडी ने जो आरोप लगाए उनके सभी जवाब अब अरविंद केजरीवाल की तरफ से राउज एवेन्यू कोर्ट में दिए गए हैं।
Arvind Kejriwal ने कोर्ट में ईडी के सभी दावों को पूरी तरह से झूठा करार दिया है कोर्ट में केजरीवाल की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी मीडिया ट्रायल चाहती है उन्होंने यहां आरोप लगाए और उसके बाद दूसरे दिन सभी अखबारों के पहले पेज पर आधा पेज की खबरें छपी दिखाई दी ईडी में ताकत है वह ऐसा कर सकती है लेकिन सच यह नहीं है 8 अप्रैल के बाद से Arvind Kejriwal को आम नहीं भेजे गए हैं आम को चीनी की गोलियों की तरह बताया गया आम में शुगर ब्राउन राइस या सामान्य चावल की तुलना में कम शक्कर होती है केजरीवाल अपनी चाय में शुगर फ्री यूज करते हैं ईडी कितनी झूठी हो सकती है उनके आरोप झूठे हैं सिर्फ इसलिए कि आपका मीडिया में बहुत असर है आप यह भी पब्लिश करवाने में सक्षम है कि मैं आलू पूरी खा रहा हूं भले ही यह खाना एक बार पूजा के दौरान भेजा गया था आलू पूरी जैसा छोटा सा अंतर इसे इंसुलिन लेने की अपील के खिलाफ कैसे लिया जा सकता है ।
Arvind Kejriwal को करनी है डॉक्टर से बात
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने दलील देते हुए कहा कि वह कोई गैंगस्टर नहीं है जो उन्हें अपने डॉक्टर से 15 मिनट बातचीत करने की भी इजाजत नहीं दी जा रही मैं जेल में रूटीन फॉलो नहीं कर पा रहा हूं मैंने बार-बार कहा है कि केवल मेरा डॉक्टर ही इसकी बारीकी से जांच कर सकता है मेरी सिर्फ यही अपील है कि मुझे अपने डॉक्टर से परामर्श कर करने के लिए परमिशन दी जाए कोर्ट में केजरीवाल के वकील की तरफ से कहा गया कि ईडी कोई पार्टी नहीं है यहां आने से पहले वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं जेल वकील यहां है ईडी को क्यों सुनना चाहिए वह कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी आम खा रही है तो क्या खाएंगे मशरूम !
आज अखबार में आधा पेस भरा हुआ है इस बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से भी ईडी के दावे पर सवाल उठाए गए हैं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल रोज 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं उन्हें सीवियर डायबिटीज है ईडी केजरीवाल का घर का खाना बंद करना चाहती है डायबिटिक पेशेंट क्या खाएगा क्या एक्सरसाइज करेगा यह तय रहता है इसी वजह से कोर्ट ने उन्हें घर के खाने की परमिशन दी।
AAP सांसद संजय सिंह ने ED पर लगाये गंभीर आरोप
ईडी Arvind Kejriwal की सेहत बिगाड़ना और उनका घर का खाना रोकना चाहती है AAP सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल के खिलाफ बड़ी साजिश का जिक्र किया उन्होंने कहा कि ईडी और जेल के अधिकारियों द्वारा साजिश मीडिया में भ्रामक तरीक़े से फैलाई गई प्रधानमंत्री के इशारे पर मुख्यमंत्री की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी जा रही ईडी के अधिकारी अरविंद केजरीवाल की डाइट को लेकर झूठी खबरें फैला रहे हैं जेल में उनके साथ कुछ भी हादसा हो सकता है उनके साथ आम कैदी जैसा व्यवहार भी नहीं हो रहा देख लीजिए उनके परिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री को कैसे मिलवाया गया इसके खिलाफ वह चुनाव आयोग और राष्ट्रपति से शिकायत कर संबंधित अधिकारियों को निलंबन की कार्रवाई की मांग करेंगे। साफ है कि केजरीवाल के मामले में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से आक्रमक रुख अपनाए हुए हैं पार्टी का दावा है कि एक साजिश रची जा रही है लोकसभा चुनावों के चलते केजरीवाल को जेल में रोकने की साजिश हो रही है केजरीवाल चुनाव प्रचार नहीं कर सके इसके लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं क्योंकि पीएम मोदी को केजरीवाल से डर लग रहा है इसलिए वह नहीं चाहते कि केजरीवाल चुनाव प्रचार करें इसलिए उन्हें जेल में डाल दिया गया है लेकिन दिल्ली और देश की जनता इसका बदला वोट से लेगी बीजेपी को करारी हर का सामना करना पड़ेगा।
Read More: एक ऐसा Software जो आपकी ज़िंदगी कर सकता है तबाह! भूल कर भी ना करे ये गलती
आपको क्या लगता है इस चुनावी जंग में किसका पलड़ा होगा भारी हमे कॉमेंट में ज़रूर बताये।