पिछले कुछ दिनों से परीक्षा और प्रश्न पत्रों के लीक होने की चर्चा देश भर में जोरों पर है नीट पीजी और सीएसआई या नेट परीक्षा हो गई स्थगित! इसके अलावा यूजीसी नेट की परीक्षा रद्द की गई और नीट यूजी पर लगे हैं धांधली के तगड़े आरोप।
PM Narendra Modi’s 12 Year Old Tweet Viral
विपक्ष पेपर लीक के मुद्दे पर केंद्र सरकार को लगातार घेर रहा है इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी का 12 साल पुराना एक पोस्ट वायरल हो गया इसे लेकर कुछ लोग उनके काम करने के तरीके पर सवाल उठाने लगे जिस पोस्ट पर इतना विवाद मचा है पहले उसे जान लेते हैं नरेंद्र मोदी ने बतौर गुजरात के मुख्यमंत्री 7 दिसंबर 2012 को twitter(x) पर एक पोस्ट किया था उस पोस्ट मे लिखा था “अगर कोई छात्र पढ़ाई में कमजोर हो तो एक दिन पहले उसे प्रश्न पत्र दे दिया जाए ताकि वो कुछ नंबर हासिल कर सके“।
Read More: Ayushi Patel Neet NTA News: छात्रा ने NTA पर ही लगा दिया आरोप उसके बाद हुआ ये कांड!
Dhruv Rathee ने PM Narendra Modi से पूछा सवाल
अब इस ट्वीट ने ध्रुव ने कोट करते हुए सवाल पूछा “नरेंद्र मोदी कहना क्या चाहते है” केरल काँग्रेस ने तो इस पोस्ट के बहाने नरेंद्र मोदी पर neet घोटाले का आरोप ही लगा दिया केरल कांग्रेस ने लिखा “तो नीट स्कैम इनका ओरिजिनल आईडिया था छात्रों यह आदमी आपका प्रधानमंत्री है” ध्रुव और केरल कांग्रेस दोनों के ट्वीट्स मौज लेने की कोशिश से लगते हैं लेकिन कई लोगों ने इन्हें फेस वैल्यू पर भी लिया कुछ यूजर्स के मन में यह सवाल भी उठा कि क्या यह नरेंद्र मोदी की ही twitter id है? क्योकि उनकी एक ट्विट्टर id है @narendramodi जिसके बारे मे सभी को मालूम है जिस पर अभी 9.9 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर् है इस id पर नरेंद्र मोदी साल 2009 से एक्टिव है।
अब बात उस id की जिसकी अभी चर्चा हो रही है यह हैंडल भी नरेंद्र मोदी से ही जुड़ा हुआ है दरअसल प्रधानमंत्री की एक पर्सनल वेबसाइट है Narendramodi.in यहां उनके भाषणों और कामों से जुड़ी हुई चीजें अपलोड की जाती हैं इसी वेबसाइट का एक्स हैंडल है जिससे ट्वीट्स आते रहते हैं 2011 में बनाई गई इस id को साल 2014 में ट्विटर ने वेरिफाई किया। अब संदर्भ पर आते है किसी को भी प्रतिक्रिया देने से पहले संदर्भ जानना चाहिए कई यूजर्स इस बात को भली भाती समझते हैं तो उन्होंने वायरल हो रहे पोस्ट के नीचे कमेंट्स भी किए इनमें बताया गया कि मोदी का यह पोस्ट असल में एक तंस था जो उस वक्त उन्होंने यूपीए की चेयरपर्सन और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर किया था ।
Read More: Devin Ai Kya Hai? क्या इसकी की वजह से कोडर्स और प्रोग्रामर्स की जॉब है ख़तरे में?
क्या ये सिर्फ एक तंज था या कुछ और?
पोस्ट का संदर्भ जानने के लिए हमने थोड़ी खोजबीन की एक्स के एडवांस सर्च का इस्तेमाल किया तो मालूम पड़ा कि बात एगजैक्टली यही है नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर 2012 को चीफ मिनिस्टर होते थे गुजरात के तब वो शाम 3:5 पर ट्वीट किया या एक्स पर पोस्ट डाला लिखते हैं मैडम सोनिया गांधी गुजरात में हैं इसलिए हमने उनसे कुछ सवाल पूछे थे ठीक उसी वक्त उन्होंने दूसरा ट्वीट भी किया कि अगर कोई छात्र पढ़ाई में कमजोर है तो उसे परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र पहले से दे दिया जाए जिससे वह कुछ नंबर हासिल कर सके इसी कड़ी में कुछ और ट्वीट्स भी थे अब अगर इन ट्वीट्स के संदर्भ के हिसाब से देखें तो समझ में आ जाएगा कि नरेंद्र मोदी असल में कुछ मुद्दों को लेकर सोनिया गांधी को राजनीतिक रूप से निशाना बना रहे थे जैसे कि परंपरा ही है इसी बाहने उन्होंने सवाल पूछने का जिक्र किया और अगले ट्वीट में सोनिया पर तंज भी कसा जिस वक्त ये ट्वीट किया गया था उस समय गुजरात में 2012 के विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा था narendramodi.in की वेबसाइट के मुताबिक तब सीएम रहे नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर 2012 को गुजरात में सात चुनावी सभाओं को संबोधित किया इन्हीं रैलियों में उन्होंने सोनिया गांधी पर सवाल उठाए उनके भाषण के कुछ हिस्सों को narendramodi.in के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया था तो अब आप समझ गए हैं कि बात क्या थी कहां से यह सारा ट्वीट आया कहां से यह सारा बतंगड़ खड़ा हुआ था।
Read More: 25+ Double Top and Double Bottom Patterns Identification
ऐसी ही मजेदार और ट्रेंडिंग न्यूज़ को पढ़ने के लिए जुड़े रहे Viralwox के साथ। धन्यवाद