अगर आप “Devin ai kya hai” सर्च कर रहे थे तो आप बिलकुल सही जगह आये हो! तो दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर इज हियर जी हां मैं बात कर रहा हूं Devin Ai के बारे में आपने अब तक बहुत हाइप देख ली होगी अगेन अगर इसको एआई टूल की तरह पोट्रे किया जाता तो हमें कोई खास इशू होता नहीं कि चलो ठीक है इसको यूज हम कर लेंगे, पर इसे पोट्रे किया गया है एज अ एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर!
क्या Devin AI बन जाएगा डेविल?
जब मैं कहता हूं एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो यहां पर थोड़ा डर लगता है कि यार कोई हमारी जॉब खाने वाला है क्या ऐसा तो नहीं हमे रिप्लेस हो जाएंगे, तो ये सारे डर हमें हिट कर रहे होते हैं तो इनके बारे में बात करने वाले हैं विदाउट क्रिएटिंग एनी सस्पेंस, विदाउट क्रिएटिंग एनी फालतू की बात, फटाफट से हम आते हैं हमारे मेन टॉपिक के ऊपर कि डेविन क्या है? कैसे ये आपको इंपैक्ट करने वाला है आपकी कोडिंग जर्नी के अंदर, आपकी सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री के अंदर, आपको कैसे पॉजिटिवली नेगेटिवली इंपैक्ट करने वाले हैं? इन सभी बातों के बारे में बात करने वाले हैं शुरुआत करते हैं अगर हम जाएंगे कॉग्निशन लैब के twitter’s ने इस टूल को लॉन्च किया है पोट्रे करके एज अ एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर
Devin Ai kya hai ?
तो स्कॉट वू ने कहा कि हमने लॉन्च कर दिया है दुनिया का पहला एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर जो कि इन सभी कैपेबिलिटीज के साथ आता है! यहां पे ध्यान से अगर आप ऑब्जर्व करेंगे तो आपको दिखेगा कि एक चैट बॉक्स है चैट जीपीटी की तरह जहां पे आप राइट डाउन करेंगे कि मुझे इस प्रकार के एक टूल बनाना है इस प्रकार की एप्लीकेशन बनानी है तो आप मुझे बना के दो आपको साथ में तीन इंटीग्रेटेड टूल्स मिलते हैं एक कमांड लाइन इंटरफेस, एक आपकी ब्राउजर विंडो, और एक आपका पूरा फाइल स्ट्रक्चर जहां पे आपके सारे के सारे कोड आने वाला है; कोड डिटर भी हम कह सकते हैं तो आपने राइट डाउन किया मुझे एक बैक एंड एप्लीकेशन बना के दो या मुझे फ्रंट एंड एप्लीकेशन बना के दो या मुझे फुल स्टैक एप्लीकेशन बना के दो तो पूरा कोड यहां पे राइट डाउन होगा पूरा कोड आपको रन करके दिखाया जाएगा।
कोड्स में आएगी प्रॉब्लम्स तो भी डीबग करके देगा Devin Ai
अगर कहीं पर कोई इशू आते हैं तो डी बग करके भी आपको दिखाया जाएगा कि किस प्रकार से डीबगर है एक फ्लो आपको पूरा अपना के दिखाया जाएगा कि पहले ये स्टेप किया फिर, ये स्टेप किया फिर, ये स्टेप किया, एट दी एंड आपको फुल स्टैक एप्लीकेशन प्रोवाइड की जाएगी।
सुनने में बहुत अच्छा लगता है पर साथ में डर भी लगता है कि अगर यही सारे काम कर देगा तो फिर हम क्या करने वाले हैं तो हमें इस टूल को कैसे कंसीडर करना है ? कैसे हमारी लाइफ को इंपैक्ट करने वाला है उसके बारे में बात करते हैं सबसे पहले सबसे बड़ी चीज कि इसकी इनिशियल हाइप बहुत ही भयंकर लेवल पर थी, जिस प्रकार से इसे पोट्रे किया गया उससे भी बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग थी हर कोई इसी के बारे में बात कर रहा है, हर कोई इसकी वेट लिस्ट को जाके जवाइन कर रहा है कि जैसे ही ये टूल अवेलेबल होगा हम इसको एकदम फर्स्ट हैंड एक्सपीरियंस ले पाए और देखेंगे चीज क्या है?
Devin Ai का इंट्रोडक्शन
क्या ह्यूमन को रिप्लेस करेगा Devin Ai?
हम इंटरेस्टेड इसमें नहीं है भैया! हमें यह बताओ कि क्या इससे हम रिप्लेस हो जाएंगे क्या हमारी जॉब इससे चली जाएगी उसके बारे में बात कर लेते हैं, तो मैंने कहा एक बहुत प्यारी टर्म होती है जिसे हम कहते हैं अडस एडी ए एस जब ऑटोमोबिल इंडस्ट्री की बात करते हैं वहां पर ये टर्म बहुत ही फ्रीक्वेंसी फुल फॉर्म होती है एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम तो यहां पर इसकी सहायता से अगर आप गाड़ियों को चलाना चाहें तो साफ-साफ मैनुअल के अंदर लिखा होता है कि इट इज नॉट अ ऑटोपायलट सिस्टम इट इज जस्ट अ असिस्टेंट सिस्टम तो ये आपकी सहायता कर सकता है कि ठीक है यहां पे गलती कर रहे हैं, यहां पे आपको लेन में वापस लेके आ गए ठीक है, सामने गाड़ी के बीच में डिस्टेंस बहुत कम था, ऑटोमेटिक आपने इमरजेंसी ब्रेक्स लग गए, पीछे से कोई आ रहा है
कुछ जो भी फीचर्स होते हैं वो इसमें चल गए तो यहां पे असिस्टेंट सिस्टम है रादर देन ऑटोपायलट सिस्टम! उसी प्रकार जब हम बात करते हैं इस प्रकार के एआई टूल्स के बारे में वो बात उन्होंने एआई सॉफ्टवेयर इंजीनियर कह दिया हम टूल कहेंगे तो इनसे हमें यह लेना है कि भाई यह एज एन इंटर्न, एज अ जूनियर इंजीनियर हम इसे रख सकते हैं कि डेविन मेरा जूनियर इंजीनियर है और इसकी सहायता से मैं जो कोड क्रिएट करने वाला हूं उसको और फास्टर तरीके से और एफिशिएंट तरीके से क्रिएट करने वाला हूं ।
कितनी है Devin Ai कि एफिशिएंसी?
Read More: PM Modi ने Article 370 Movie पर ये क्या कह दिया, मच गया बवाल, जल्दी जानो न्यूज़
बात करें अगर इसकी एफिशिएंसी के बारे में इसकी प्रेसीजन के बारे में तो यहां पर इनके पोर्टल पर ये राइट डाउन इन्होने किया है के अराउंड 100 में से 14 टेस्ट केसेस ये पॉजिटिवली रिजल्ट हमें दे पाता है की एलम की बात करूं जैसे क्लाउड 2 और जीपीटी 4 जीपीटी 3.5 तो उनकी जो परसेंटेज रहती है अराउंड वन से फोर के बीच में रिवॉल्व करती है पर यहां पर इनकी जो परसेंटेज है डेविन की वो है 14, तो इसका मतलब क्या है कि 100 टेस्ट अगर हम इसे दे रहे हैं तो वहां पर 14 ये क्लियर कर पा रहा जो कि अगेन बहुत ही अच्छा नंबर है पर क्या यह चीज ह्यूमंस को रिप्लेस कर सकती है क्या?
यह ह्यूमन सॉफ्टवेयर इंजीनियर को रिप्लेस कर पा रही है तो अगेन यहां पर डर जो लोग रहे हैं Devin AI से वो पुराने लोग जो लोग 5 साल 10 साल 15 साल बिता चुके हैं सॉफ इंडस्ट्री के अंदर उनको डर नहीं लग रहा उनको पता है कि ऐसी चीजें आती रहती हैं और जाती रहती हैं पर जो लोग अभी तक इंडस्ट्री में गए नहीं है या फिर अभी जाने वाले हैं या फिर अभी 1 साल डेढ़ साल दो साल होने वो डर रहे हैं कि यार मेरी जॉब ना चली जाए मेरा ले ऑफ ना हो जाए कि Devin AI आएगा तो फिर डेविल ना बन जाए वो सारे काम वही कर लेगा तो मेरा काम क्या है, तो ऐसा नहीं है दोस्त थोड़ा शांत हो जाओ ये जस्ट एक असिस्टेंट सिस्टम है ये आपका एक इंटर्न है इसको आप साथ में यूज करने वाले हैं अपने काम को और फास्टर तरीके से और एफिशिएंट तरीके इसे इंप्लीमेंट करने के लिए और इससे ज़्यादा कुछ भी नहीं है।
Devin Ai की मार्केटिंग हुई थी ख़तरनाक इसलिए था इतना हाइप में
एक बहुत ही इंपोर्टेंट पॉइंट आता है ऐसे रूल्स को अ अडॉप्ट करने की जब हम बात करते हैं बहुत सारे इंजीनियर्स हैं हर किसी इंजीनियर के अपनी-अपनी प्रेफरेंसेस होती हैं और मैं ध्यान से इस टूल को देखता हूं तो ऐसा नहीं है दिस इज नॉट अ न्यू इनोवेशन, ऐसे और टूल्स भी पहले आ चुके हैं वो बात लग उनकी मार्केटिंग या उनकी हाइप उस लेवल प क्रिएट नहीं हो पाई जैसे इसकी मार्केटिंग इसकी हाइप हुई है तो अगेन वो टूल्स ज्यादा अच्छे से परफॉर्म करते हैं मेरे ओपिनियन के अंदर जो नीश स्पेसिफिक होते हैं कि यार ये सिर्फ इस फ्रंट एंड वाली चीज को टारगेट कर रहा है इसमें बहुत अच्छा परफॉर्म कर पा रहा है ये बढ़िया टूल है बाद में डायवर्सिफाई कर जाए तो बात अलग है
पर यहां पर हम Devin AI की बात करें तो बहुत सारे डोमेन्स को एक बार पकड़ लिया है और हम कह रहे हैं कि हम सब कुछ मास्टर कर देंगे, हम सब कुछ बढ़िया कर लेते हैं, एक बार ये ट्राई करके देखो, हम खुद तब तब तक कमेंट नहीं कर सकते इस चीज के ऊपर जब तक खुद से इसको एक बार चेक ना कर ले और पब्लिकली अब तक टूल रिलीज हुआ नहीं है तो यहां पर अगर मैं या कोई और एक्स वाईजी व्यक्ति आके कह दे कि नहीं बहुत ही बढ़िया चीज है, नहीं नहीं बहुत ही बेकार चीज है तो बेवकूफी है जब तक हम इसे यूज नहीं करेंगे जब तक डिफरेंट डिफरेंट तरीके से इंडिया के सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स इंडिया के लोग इसे अपने तरीके से यूटिलाइज ना कर लें तब तब तक नहीं बता पाएंगे कि भाई चीज क्या है! अच्छी है बुरी है उतनी स्ट्रांग है जितनी हाइप क्रिएट हुई है या नहीं।
तो सारांश ये है कि भाई साहब ये Devin Ai ह्यूमन्स को रिप्लेस नहीं कर पाएगा don’t worry!
ऐसी ही रोमांचक ख़बरों को पाने के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज़रूर फ़ॉलो करे और Viralwox.com से जुड़े रहे !