Elvish Yadav Arrested News Today: दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और फ्रेश और ट्रेंडिंग आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम बतायेंगे एल्विश यादव की लेटेस्ट न्यूज़ की बारे में तो चलिए सुरू करते है।
जनाब पार्टी में सांप लाने और सांपों के जहर से नशा करने के आरोप में Youtuber Elvish Yadav को 17 मार्च को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद एलविश को 14 दिन के न्याय हिरासत में भेजने की खबर आयी थी इस मामले में अब ताजा खबर यह आ रही है कि एलविश ने पुलिस के सामने इन आरोपों को कबूल कर लिया है।
छपरी Elvish Yadav ने क़बूल किया अपराध
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद दोज की रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा पुलिस के सूत्रों ने यह बताया है कि पुलिस जब उनसे पूछताछ कर रही थी तो एलविश ने सारे आरोप स्वीकार कर लिए हैं और वह पार्टियों में सांप और सांपों का जहर मंगवाते थे ऐसा भी उन्होंने कबूल कर लिया है एलविश यादव ने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि वह नवंबर में गिरफ्तार आरोपी राहुल समेत बाकी सभी लोगों से अलग-अलग रे पार्टियों में मिल चुका है और इन सभी से उसकी जान पहचान भी थी वो उनके संपर्क में भी रहा है।
यूपी पुलिश ने गिरफ़्तार किया है छपरी Elvish Yadav को
नोएडा पुलिस ने एलविश को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइट्रो पिक एक्ट यानी एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया है यह एक ड्रग से जुड़ी साजिश जैसे ड्रग की खरीद फरोख से संबंधित है नोएडा पुलिस ने एलविश यादव पर 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया है 29 एनडीपीएस एक्ट तब लगाया जाता है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश में शामिल हो जैसे ड्रग की खरीद फरोग जैसा मामला और यह मामला उससे ही जुड़ा हुआ है इस एक्ट की खास बात एक और है इस एक्ट में आरोपी को आसानी से जमानत नहीं मिलती है।
Elvish Yadav Arrest Video
14 दिनों की हो गयीं Jail छपरी Elvish Yadav को
अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के दौरान एलविश को लक्सर जेल में रखा गया है यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन टू के विजेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 284 289 120 बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 की धारा 9 39 48 49 50 41 के तहत केस दर्ज हुआ है इस मामले में आरोपियों से बरामद स्नेक वेनम को जांच के लिए भेज दिया गया है वहां से मिली रिपोर्ट के बाद एनडीपीएस एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गई दरअसल ये पूरा मामला बीते साल 3 नवंबर को शुरू हुआ था जब इन आरोपों के मद्देनजर एलविश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी ।
उन्होंने अपनी सफाई का वीडियो भी जारी किया था लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे पुलिस ने तो पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था उनके पास से जहरीले सांप रेस्क्यू किए गए थे और जहर भी बरामद हुआ था एल्विस यादव को लेकर जो यह सारा मामला है बीते दिन से ज्यादा चर्चा में आया जब एलविश की गिरफ्तारी की खबर आई पहले ऐसी खबर आई थी कि उनको हिरासत में लिया गया लेकिन उसके बाद पता चला कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और वहां से उन्हें 14 दिन के लिए जुडिशियस में भेज दिया गया इस मामले में आगे जो भी अपडेट आता है वो भी वायरल वॉक्स की टीम आप तक लेकर आएगी।
Viral Wox Founder POV: तो भाई साहब छपरी एल्विश यादव अब आ चूका है पुलिस के क़ब्ज़े में अब उसकी होगी सुताई उसने सोचा होगा कि जुर्म क़बूलने में ही है भलाई वरना पुलिस के हाथो हो जाएगी सुताई । Maxtern, Dhruv Rathee और Random sena को तो बहुत मज़ा आ रहा होगा और ये तो 2024 की सुरुआत है अभी तो पिक्चर बाक़ी है मेरे दोस्त।
ऐसी ही रोमांचक ख़बरों को पाने के लिए हमारे WhatsApp Channel को ज़रूर फ़ॉलो करे और Viralwox.com से जुड़े रहे !